RBI Policy : rbi ने बैंक में जमा को लेकर किया बड़ा ऐलान। जाने आप पर इसका क्या असर पड़ेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारतीय रिजर्व बैंक की नीति की घोषणा हो गई है इस नीति में रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा गया है। आरबीआई RBI Policy गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई और जीडीपी ग्रोथ को लेकर भी कई अहम बातें कही है।
लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि बैंक में बल्क डिपॉजिट को लेकर हो रही है, आरबीआई शक्तिकांत दास ने कहा कि सभी बैंकों में बल्क डिपॉजिट लिमिटेड की समीक्षा की जाएगी सिंगल रुपए टर्म डिपॉजिट की परिभाषा को भी नए तरीके से संशोधित किया जाएगा।
केंद्रीय बैंक में बल्क डिपॉजिट लिमिटेड की समीक्षा किया जाएगा केंद्रीय बैंक 3 करोड़ रूपया उससे अधिक के सिंगल रुपए टर्म डिपॉजिट की परिभाषा को नई तरीके से संशोधित करेगा। यह सभी छोटे वित्त बैंक को अनुसूचित वाणिज्यक बैंकों पर लागू होगा।
RBI Policy गवर्नर शक्तिकांत दास ने इन बैंको की थोक जमा सीमा बढ़ाई
अगर सरल शब्दों में कहे तो टर्म डिपॉजिट के मामले में आरबीआई 3 करोड़ रूपया या उससे अधिक के डिपॉजिट की समीक्षा करेगा। FEMA के तहत वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात और आयात के दिशा – निर्देश को युक्तिसंगत बनाया जाएगा। जनवरी में बढ़ाई गई थी सीमा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 1 जनवरी 2024 को कहा कि उसने टेयर 3 और 4 शहरों में अनुसूचित प्राथमिक शहरी सहकारी बैंकों के लिए थोक जमा सीमा को बढ़ाकर 1 करोड रुपए उससे अधिक करने का फैसला किया है।
rbi गवर्नर शक्तिकांत दास rbi governor ने समीक्षा के बाद टीयर 3 और 4 में अनुसूचित प्राथमिक शहरी सहकारी बैंकों के लिए थोक जमा सीमा को बड़ा करें करोड रुपए या उससे अधिक करने का निर्णय लिया गया आरबीआई ने यह कहा कि शहरी सहकारी बैंक को तर 3 और 4 शेरों को छोड़कर सभी थोक जमा सीमा 15 लाख रुपए से अधिक होगी।
इसे भी पढ़े :-https://mytechwith.com/mahtari-sadan-pradesh-ke-sabhi-panchat-me-banenege/