pradhan mantri awas yojana :- गरियाबंद 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं के लिए 154 आवास मित्र की भर्ती होगी।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ( pradhan mantri awas yojana) के तहत गरियाबंद जिले में 154 आवास मित्र की नियुक्ति हेतु जिला पंचायत गरियाबंद में विज्ञापन जारी किया है। शैक्षणिक अर्हता रखने वाले बेरोजगारी युवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं।
pradhan mantri awas yojana आईए जानते हैं की किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और किन-किन ब्लॉक में कितने-कितने आवास मित्रों की भर्ती होगी:-
कार्यालय जिला पंचायत गरियाबंद के द्वाराआवास मित्र की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। आपको बता दें कि केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्तमान वित्त वर्ष में बृहद आवास निर्माण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण स्तर पर योजनाओं को क्रियान्वयन एवं तकनीकी मार्गदर्शन हितग्राहियों के उन्मुखीकरण तथा सामग्री की उपलब्धता में सहायता की दृष्टिकोण से प्रत्येक क्लस्टर में एक – एक आवास मित्र जो की समर्पित मानव संसाधन की सेवा लिया जाना है जिसके लिए जिला पंचायत क्षेत्र गरियाबंद के अंतर्गत आने वाले सभी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत में आवेदन आमंत्रित किया गया है।
अभ्यर्थियों द्वारा किए गए आवेदन ही मान्य होंगे आवेदक अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित अर्हता एवं शैक्षिणिक योग्यता के आधार पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफा में 16/09/2024 तक अपना सारी जानकारी नाम पता अपने गांव ग्राम पंचायत जनपद पंचायत सब भर कर बंद लिफाफे में 5:30 बजे तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से जिला पंचायत गरियाबंद छत्तीसगढ़ भेज सकते हैं। निर्धारिततिथि और समय के पश्चात आवेदन प्राप्त करने पर विचार नहीं किया जाएगा। फॉर्म विभाग कीवेबसाइट गरियाबंद के wwwgariyaband.gov.in पर दिखा या डाउनलोड किया जा सकता है।
किन विकासखंड के लिए कितने आवास मित्र की जरूरत होगी समर्पित मानव संसाधन की संख्याआपको बता दे की
फिंगेश्वर के लिए 25 गरियाबंद के लिए 17 मैनपुर के लिए 55 देवभोग के लिए 34 छुरा के 23 संख्या में आवास मित्र की भर्ती की जाएगी।
शैक्षिणिक की योग्यता की जानकारी pradhan mantri awas yojana
बेरोजगार बीई / डिप्लोमा युवा भारतीय समर्पित मानव संसाधन चयन के लिए पात्र होंगे भी सिविल तथा डिप्लोमा सिविल मा ग्रामीण विकास उत्तेजना अभ्यर्थी के नाम पर विचार किया जाएगा समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक आता बारे में उतना होना आवश्यक है चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के क्लस्टर पर नियुक्ति किया जाएगा। अभ्यर्थी ना मिलने पर शमीपत क्लस्टर से सेवा ली जाएगी निवास के प्रमाण स्वरूप मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।
समर्पित मानव संसाधन के रूप में जिला प्रशासन स्थानीय आवश्यकता अनुरूप पूर्व में कार्य आवत में मित्र महिला स्व सहायता समूह के सदस्य अभियान फूड टेक्नीशियन बैंक शक्तिमान अन्य अधीनस्थ आमले का अधिनियम अनुसार चयन किया जावेगा
चयन का आधार चयन का आधार अभ्यर्थी का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा एवं अंकों की गणना नियम में अनुसार किया जाएगा हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण न्यूनतम 65 अंक बीई डिप्लोमा 15 अंक पूर्व में कार्यरत आवास मित्र 20 अंकबेयर फुट टेक्नीशियन का 10 अंक महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य तथा बैंक सखी 10 अंक
आयु की बात किया जाये तो समर्पित मानव संसाधन हेतु 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह के अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे। आयु की गणना 01-01- 2024 की स्थिति में की जावेगी जन्मतिथि के प्रमाण स्वरूप दसवीं की अंकसूची अनिवार्य होगा।
प्रोत्साहन राशि की बात किया तो समर्पित मानव संसाधन को प्रति पूर्ण आवास के मान से निम्न अनुसार प्रोत्साहन राशि मिलेगी pradhan mantri awas yojana
समर्पित मानव संसाधन का प्रति आवास पूर्ण पर ₹1000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी समर्पित मानव संसाधन को 12 माह के भीतर आवास पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। 12 माह पश्चात भी यदि आवास पूर्ण नहीं होता है ,तो प्रत्येक तिमाही में से प्रोत्साहन राशि में से ₹100 कटौती की जाएगी।
स्वीकृत प्रथम प्रति आवास पंजीयन तथा जिओ टेग्गिंग की तैयारी तथा लेआउट होने पर दिया जाएगा ₹300 प्रति आवास।
जिओ टेकिंग गुणवत्ता युक्त आवास एवं राशि छत ढलाई पूर्ण होने के बाद दिया जाएगा ₹300 प्रति आवास।
जिओ टेकिंग प्लास्टर पोताई खिड़की दरवाजा अदि काम पूरा होने के पश्चात ₹400 प्रति आवास दिया जाएगा। राशि का भुगतान समर्पित मानव संसाधन को सेवा के बदलने दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि योजना अंतर्गत 1.7 % कंटीन्जेंसीज मद से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा भुगतान किया जाएगा।