pm kisan samman nidhi : पीएम किसान 17 वां क़िस्त जमा हुआ खाते में 2000 रूपये किसानो के चेहरे में खुसी का माहौल
आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मन निधि योजना pm kisan samman nidhi की 17वीं किस्त आज 18 जून 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के पहले दौरे पर थे। वहा से भारत के लगभग 9.3 करोड़ किसानों को लगभग 20000 करोड रुपए की राशि हस्तांतरित किए। सभी किसानों को पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत ₹2000 राशि मिलने पर काफी खुशहाल नजर है।
कैसे चेक करें पीएम किसान सम्मन निधि का 17वां किस्त : pm kisan samman nidhi
इसे पढ़े https://mytechwith.com/mahtari-sadan-pradesh-ke-sabhi-panchat-me-banenege/
आप सबसे पहले अपने मोबाइल लैपटॉप पीसी या जहां भी अपना गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेंगे उसमें सर्च करेंगे पीएम किसान या आप सीधा ऑफिशल वेबसाइट इस ( https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx) लिंक के माध्यम से भी आप रीडायरेक्ट हो सकेंगे
जैसे ही आप गूगल पर सर्च करेंगे पीएम किसान सम्मन निधि pm kisan samman nidhi सर्च करने के बाद आपको ऐसा ही कुछ सामने इंटरफेस खोल के आ जाएगा आप अपना पीएम किसान सम्मान निधि की स्टेटस चेक करने के लिए नो योर स्टेटस पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पूछेगा आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालेंगे और कैप्चर को डालेंगे उसके बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी जाएगा ओटीपी डाल के सबमिट पर क्लिक करेंगे। सभी जानकारी भरने के बाद आपको स्टेटस शो हो जायेगा।
https://x.com/DDKisanChannel/status/1803046627017433433?t=knhjh7VI5INyMvAQJt1ccg&s=19