पीएम किसान योजना pm kisan 18instalment : – आपको बता दें कि भारतीय करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी का दिन आने वाला है क्योंकि दशहरा से पहले मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना की 18 वीं किस्त का पैसा किसानों के बैंक खातों में सीधे डीवीटी के माध्यम से भेजने वाली है। यह हर साल पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ो किसानों को ₹6000 की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दिया जाता है।
पीएम किसान योजना के तहत हर साल दिए जाने वाले दो दो हजार रुपए तीन किस्त दिया जाता है इसी प्रकार साल भर में कुल ₹6000 रुपये सीधा किसानों के बैंक खाते पर मोदी सरकार डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करती है। तो 5अक्टूबर को पीएम किसान योजना के 18वीं किस्त प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वाशिम से जारी करने वाले हैं।
इन किसानों के खाते में आएगा पीएम किसान योजना वीं किस्त pm kisan 18instalment
जी आपको बता दें केंद्र सरकार का किसानों के हित एवं उनके आर्थिक संबल के लिए चलाए जा रहे। पीएम किसान योजना कि अब तक 17वीं किस्त जारी कर दिया गया है अब देश के करोड़ों किसानों को 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है,जो की किसानो की इन्तजार अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही खत्म होने वाला है।
महत्वपूर्ण बातें:- जी हां आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार पीएम किसान योजना pm kisan 18instalment के तहत लाभ लेने वाले हितग्राहियों को उनके खाते में डीबीटी इनेबल होना आवश्यक है। यानी कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर तथा पीएम किसान पोर्टल में किसानों का ई केवाईसी होना और बैंक में भी केवाईसी होना आवश्यक है।
इसी तरह पीएम किसान योजना pm kisan 18instalment के तहत लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को इन काम करना आवश्यक है। ई केवाईसी, लैंडसीडिंग , बैंक डीवीटी, जिस बैंक में आपका खाता है इस बैंक में जाकर आप अपना डीबीटी इनेबल कर सकते हैं। अगर आपकी यह सारी चीज कंप्लीट है तो आपको पीएम किसान योजना की 18वीं कि क़िस्त डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होगी।
OTP Based ekyc ई केवाईसीकैसे करें pm kisan 18instalment
ई केवाईसी :- करने के लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर
https://pmkisan.gov.in/ जाए या इस लिंक https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx से डारेक्ट पहुंच सकते है। अगर आप ऑफिसियल वेबसाइट को अपने फ़ोन या लैपटॉप /पीसी कही भी ओपन कर रहे है तो आपके सामने ऐसा कुछ इंटरफेस खुल के आएगा। ekyc वाले ऑप्शन में क्लिक करके किसान का आधार नंबर डालके सर्च पर क्लिक करेंगे।
जैसे ही लिंक खोलेंगे आपके सामने ऐसा खुलके आएगा। otp Based ekyc में किसान का आधार नंबर डालके सर्च पर क्लिक करना है। सर्च करने के बाद मोबाइल नंबर डालके सेंड otp पे क्लीक करना है। otp डालकर सब्मिट कर देना है।
जैसे ही सब्मिट करेंगे आपके आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर otp आएगा उसे दाल कर अपनी otp based ekyc को पूरा करना है। अगर पहले से ही ekyc कर लिए है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। आपका ekyc all ready done लिखा हुआ आएगा।
ध्यान दें otp based ekyc के लिए आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक रहना अनिवार्य है। इसके बिना पीएम किसान योजना हितग्राही otp based ekyc पूरा नहीं कर पाएंगे।
अंगूठा लगा कर ekyc कैसे करें आइये जानते है pm kisan 18instalment
आप अपनी नजदीकी कसी भी चॉइस सेंटर या सी एस सी सेंटर में जा कर आप अपनी आधार कार्ड ,मोबाइल नम्बर लेकर सी एस सी संचालक या किसी भी ऑपेरटर को अपना डाक्यूमेंट दे कर उन्हें पीएम किसान ekyc कराने के लिए कह सकते है।
पीएम किसान योजना 18वीं किस्त कब जारी होगी pm kisan 18instalment
पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को अब तक 17वीं किस्त जारी कर दिया गया है अब किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है। 18वीं किस्त 5 अक्टूबर दिन शनिवार मोदी सरकार देश के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की पैसा 9 .5 करोड़ कसानो को 20000 करोड़ की राशि जारी करने जा रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना pm kisan 18instalment या पीएम किसान योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां आप सभी लोगों तक हर संभव आप तक पहुंचाने की इस ब्लॉक के माध्यम से जारी रहेगा योजना के तहत अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ या डायरेक्ट https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx इस लिंक पर जाकर आप अपना जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।