Phonepe: फोन पे में स्टेटमेंट ऐसे चेक करें 2024

Phonepe: फोन पे में स्टेटमेंट ऐसे चेक करें: How to check statement in phonepe

अगर आप फोन पे (Phonepe) चलाते है ,तो यह जानकारी आपके लिए काफी काफी हेल्प फूल होगी।

फोनपे (PhonePe) का मुख्य उद्देश्य भारत में डिजिटल भुगतान सुविधाओं को प्रोत्साहित करना है। यह एक डिजिटल भुगतान ऐप है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके अनेक तरीकों से भुगतान कर सकते हैं।

PhonePe का मुख्य उद्देश्य है:

  1. भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना।
  2. उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और आसान भुगतान विकल्प प्रदान करना।
  3. बैंकिंग सेवाओं, रिचार्ज, बिल भुगतान, और ई-कॉमर्स खरीदारी जैसी सेवाओं के लिए एक समृद्ध प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करना।
  4. डिजिटल भुगतान की लागत कम करना और समय की बचत करना।
  5. भारतीय बाजार में डिजिटल भुगतान की प्रोसेस को सुगम और सहज बनाना।

इस तरह, PhonePe का उद्देश्य भारतीय उपयोगकर्ताओं को सुविधाजनक, तेजी से और सुरक्षित भुगतान सेवाएं प्रदान करना है।

फोनपे एक डिजिटल पेमेंट और वित्तीय सेवा है जो भारत में उपलब्ध है।

डिजिटल भुगतानों को सुविधाजनक बनाना: फोनपे उपयोगकर्ताओं को बिना किसी भुगतान कार्ड के भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। इससे उपयोगकर्ताओं को दुकानों में, ऑनलाइन खरीदारी में और अन्य स्थानों पर अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके भुगतान करने की सुविधा मिलती है।

  1. मनी ट्रांसफर: फोनपे उपयोगकर्ताओं को अपने मित्रों और परिवार के साथ धन भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से वे अपने बैंक खाते से व्यक्तिगत और संबंधित लेन-देन कर सकते हैं।
  2. बैंकिंग सेवाएं: फोनपे उपयोगकर्ताओं को अपने बैंक खाते की जानकारी, शेष जांच, लेन-देन इत्यादि की सुविधा प्रदान करता है।
  3. रिचार्ज और बिल भुगतान: फोनपे के माध्यम से उपयोगकर्ताएं मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच बिल्स, बिजली बिल्स, गैस बिल्स, पोस्टपेड बिल्स आदि का भुगतान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े  pm kisan samman nidhi : पीएम किसान 17 वां क़िस्त जमा हुआ खाते में 2000 रूपये।

अगर आप फोन पे (Phonepe) चलाते है ,तो यह जानकारी आपके लिए काफी काफी हेल्प फूल होगी। आईये जानते है की ये जानकारी आपके लिए कितना हेलफूल होने वाला है। आज की बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर कोई डिजिटली होते जा रहा है उसमे भी ये एक फोनपे नामक मोबाइल अप्लीकेशन है, जिसका हम आप सभी डिजिटली लेन – देन करने के लिए अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक करके हम आसानी से अपने अकाउंट के पैसे को दैनिक एवं जरूत के हिसाब से उपयोग करते है। लेकिन हम ने कब और कहा किसे कितने खर्च किये  भूल जाते है। अगर आप ऐसे परेशानी में है तो ये आपके लिए काफी उपयोगी जानकारी है। आप हर महीने के जानकारी चुटकियों में  निकाल सकते है:-

Phonepe Statenment Check स्टेटमेंट चेक :

सबसे पहले आप अपने मोबाइल से फ़ोन पे एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिये।

Phonepe

ऐसा होम पेज खुलेगा निचे लिखा होगा हिस्ट्री ( history ) करके उसी पे क्लीक करेंगे आगे दूसरा पेज खुलेगा

हिस्ट्री ( history ) पेज खुलने के बाद सबसे ऊपर में लेफ्ट साइड डाउनलोड स्टेटमेंट  (download statement) दिखेगा उसमे क्लिक करेंगे। आपके सामने रिकवेस्ट स्टेटमेंट  (request  statement)  का पेज खुलेगा।

उसमे आप date, month, या वर्ष का चयन करेंगे और आगे प्रोसीड पर क्लीक करेंगे। अगर आप एक वर्ष छः माह या एक माह जितना दिन का आपको निकलना है , आप अपनी हिसाब से चयन कर स्टेटमेंट निकल सकते है। सारा प्रोसीजर पूरा करने के बाद प्रोसीड करके आगे बढ़ना है।

प्रोसीड करने के बाद आपको सामने स्टेटमेंट downloaded करके बताएगा आप व्यू स्टेटमेंट (view Statement ) में जाकर आप अपनी सारी लेन – देन की जानकारी आसानी से देख सकते हैं।

इसे भी पढ़े  pm kisan 17 वीं क़िस्त कब आएगी

फोनपे (PhonePe) का मुख्य उद्देश्य भारत में डिजिटल भुगतान सुविधाओं को प्रोत्साहित करना है। यह एक डिजिटल भुगतान ऐप है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके अनेक तरीकों से भुगतान कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए फोनपे की आधिकारिक वेब साइट https://www.phonepe.com/ में जा कर जनकारी प्राप्त कर सकते  है।

योजनाओं संबंधित अप्डेट्स व जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Join Now पर क्लिक करें

Join Now

योजनाओं संबंधित अप्डेट्स व जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Join Now पर क्लिक करें Join Telegram

Join Now