New panjiyan kisan:- मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसानों की धान समर्थन मूल्य पर खरीदी का शुभारंभ प्रदेश के देव दिवाली के दिन यानी 14 नवंबर को बालोद जिले के भाटागांव स्थित धान उपार्जन केंद्र में पहुंचकर शुरू की।
मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय ने बालोद जिले के भाटागांव स्थित धान उपार्जन केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन एवं अन्य उपकरणों का विधि विधान से पूजा अर्चना कर धान खरीदी शुरू की।
साथ ही साथ इसी बीच मुख्यमंत्री ने उपार्जन केंद्र पर धान बेचने आए सभी किसानों का आत्मीयता से उनका माला पहनाकर स्वागत किया सीएम ने प्रदेश के सभी किसान भाइयों को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पर्व धान खरीदी के महापर्व के शुभारंभ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
क्यों जरूरी है किसान कोड?
छत्तीसगढ़ में किसान भाई अपना धान को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए सरकार द्वारा जारी एकीकृत किसान पंजीयन पोर्टल के तहत पंजीकृत होना अनिवार्य है इसके तहत पंजीकृत होने पर किसान भाइयों को 12 अंकों का किसान कोड दिया जाता है ।
जिसे आने वाले समय में किसान भाई जैसे ऑनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से टोकन काटने एवं धान समर्थन मूल्य में बेचने इसे उपयोग में ला सकते हैं। किसान भाइयों को किसान कोड बहुत ही आवश्यक हैं क्योंकि बिना किसान कोड के आप ऑनलाइन टोकन नहीं काट पाएंगे। New panjiyan kisan
New panjiyan kisan किसान अपना कोड कैसे देखें?
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बनाई गई एकीकृत किसान पंजीयन पोर्टल में ऑनलाइन होने के पश्चात किसान भाई अपना धान को समर्थन मूल्य पर बेच पाते हैं अगर किसान भाई आपकी पंजीयन पोर्टल पर हुई या नहीं है इसकी जानकारी देखने के लिए आप खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या एकीकृत किसान पंजीयन पोर्टल पर जा कर देख सकते हैं तथा अपनी नजदीकी कृषि सहकारी समिति/मंडी या उपार्जन केंद्र व विभाग के संबंधित अधिकारियों से इसकी जानकारी ले सकते हैं। New panjiyan kisan
तो चलिए किसान भाई आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि नए पंजीयन किसान भाई आप अपने किसान कोड कैसे देखेंगे तो नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आसानी से आप अपना किसान कोड प्राप्त कर सकते हैं । New panjiyan kisan
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ प्रादेश की खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://khadya.cg.nic.in/ पर जाएंगे या इस लिंक से भी आप डायरेक्ट पहुंच सकते हैं।
- जैसे ही बेवसाइट सर्च करेंगे आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा जन भागीदारी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जन भागीदारी का होम पेज सामने खुलकर आएगा उसमें से आपको राइट साइड में किसन का विवरण में सेलेक्ट करना है।
- जैसे आप किसन का विवरण सिलेक्ट करेंगे आपके सामने हर एक पेज खुल कर आएगा उसमें से किसान भाई आप जिस जिले से हैं उसी जिला को सेलेक्ट करेंगे।
- आपको दूसरे पेज में रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा उसमें से आपको समिति उपार्जन केंद्र का चयन करना होगा जैसे ही आप समिति उपार्जन केंद्र में क्लिक करेंगे आपके सामने उस उपार्जन केंद्र में बेचे गए सभी किसानों की जानकारी खुलकर आएगी आप वहां अपनी नाम ढूंढ कर किसान क्रमांक वाले ऑप्शन से अपना किसान कोड प्राप्त कर सकते हैं। New panjiyan kisan
किसान कोड का उपयोग?
छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसान भाइयों अपने धान को सरकार के पास समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए सरकार द्वारा जारी एकीकृत किसान पंजीयन पोर्टल पर किसान कोड का उपयोग धान खरीदी एवं ऑनलाइन टोकन काटने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
किसान भाई अपना किसान कोड से संबंधित या धान खरीदी से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी कृषि अधिकारी लिया संबंधित अधिकारी या समिति उपार्जन केंद्र से संपर्क करें New panjiyan kisan
इसे भी पढ़े : 19वां किस्त का लाभ लेने के लिए आज ही करें यह जरूरी काम नहीं तो नहीं मिलेगी आपको अगली किस्त जानिए पूरी जानकारी विस्तार से https://mytechwith.com/to-avail-the-benefit-of-pm-kisan-yojana-19th-installment-do-this-important-work-today-itself/
21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में किसानों के धान विपणन वर्ष 2023-24 में सरकार ने किसानों का धान समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल खरीदी की थी और सभी किसानों को इसका लाभ मिलेगा
मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय ने अपने Xअकाउंट में ट्वीट करके यह जानकारी दी है नीचे मुख्यमंत्री ट्वीट की लिंक या फोटो देख सकते हैं।
आपको बता दें कि किसानों की धान खरीदी में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए किसान ही तो इस सरकार विष्णु देव साइन में किसानों के लिए खरीदी केंद्र अपार्जन केंद्र में किसानों को उठने बैठने की व्यवस्था एवं पानी की व्यवस्था की गई है।
प्रदेश में किसान अपने धान को बेचने के लिए प्रदेश सरकार ने 2739 उपार्जन केंद्र पर समर्थन मूल्य धान खरीदी कर रही है सरकार का कहना है कि चालू विपन वर्ष 2024 25 में किसानों की धान 1 60 लाख मैट्रिक टन उपार्जन का अनुमान है। New panjiyan kisan
अस्वीकरण: MytechWith.Com पर दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से एकत्रित की गई है। हम किसी भी राय या दावे का समर्थन नहीं करते हैं। जानकारी की सटीकता के लिए स्वतंत्र रूप से सत्यापन करें। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले कृपया ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी संबंधित कार्यालय या सम्बंधित ऑफिशल वेबसाइट से भी योजनाओं की जानकारी अवश्य लें।
योजनाओं और JOB ,अप्डेट्स सम्बंधित न्यूज़ जानकारी आगे भी आप लोगों तक पहुंचाते रहेंगे । इसके के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए नीचे दिया गया लिंक को क्लिक करें