mahtari vandan yojna महतारियों को मिला खुशियों का नोटिफिकेशन 5 वीं क़िस्त जारी।

mahtari vandan yojna महतारियों को मिला खुशियों का नोटिफिकेशन mahtari vandan yojna

प्रदेश के विष्णु देव सांय  सरकार ने छत्तीसगढ़ महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 5 वीं क़िस्त 1000 रू जारी कर दिया गया है। जी हां आपको बता दे की महतारी वंदन योजना के तहत हर माह मिलने वाली ₹1000 की राशि जुलाई माह की 1/07/2024 तारीख को महिला के खाते में ₹1000 डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरण कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ के सभी महतारियों के लिए लगभग 7 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में पांचवा किस्त के रूप में सरकार ने कुल 653 करोड़ 84 लख रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेज दी है।  यह राशि महिलाओं को हर महीने 1000 रू मिलने वाली राशि है, यह राशि मिलने पर महिलाओं में काफी खुशी नजर है। क्योंकि रथ यात्रा से पहले महिलाओं को एक ₹1000 की राशि मिल गई है, सरकार ने रथ यात्रा से पहले देने पर क्षेत्र की महिलाओं में काफी खुशी नजर आ रहा है।

    महतारी वंदन योजना की भुगतान स्थिति चेक कैसे करें mahtari vandan yojna

तो चलिए हम आपका आज बताते हैं की महतारी वंदन योजना की भुगतान की स्थिति कैसे चेक करेंगे तो सबसे पहले आप महतारी वंदन mahtari vandan yojna की ऑफिसियल वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जायेंगे उसके के बाद आपको सामने ऐसा पेज खोल कर आएगा।

आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करेंगे आप लाभार्थी क्रमांक आधार नंबर और मोबाइल नंबर तीनों से  किसी भी माध्यम से आप अपना महतारी वंदन  योजना लाभार्थी भुगतान की स्थिति आप चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े  Mahtari vandan yojana sikayat महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं मिल रहा तो करें ऑनलाइन शिकायत..

जैसे ही तीनों में कोई भी चीज आपके पास होना जरुरी है,  तीनो में जो भी आपके पास है वो बॉक्स पर फील करेंगे आधार या मोबाइल नंबर जैसे ही भरेंगे  सबमिट क्लिक करेंगे आगे आपके सामने शो हो जाएगा कि आपका किस्त जमा हो गया है।

महतारी वंदन योजना mahtari vandan yojna का उद्देश्य छत्तीसगढ़ महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹12000 वार्षिक वित्तीय सहायता विवाहित महिलाओं को देने के लिए यह योजना लागू किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को  स्वालंबन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाए रखना तथा छत्तीसगढ़ के महतारियों को आर्थिक रूप से अधिक स्वालंबन बनाना परिवार स्तर पर निर्णय लिए जाने में महिलाओं को प्रभावित प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना आदि।

योजनाओं संबंधित अप्डेट्स व जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Join Now पर क्लिक करें

Join Now

योजनाओं संबंधित अप्डेट्स व जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Join Now पर क्लिक करें Join Telegram

Join Now