Mahtari vandan yojana sikayat महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं मिल रहा तो करें ऑनलाइन शिकायत.. जल्द जमा होगी महतारी वंदन योजन की की पैसा।
Mahtari vandan yojana sikayat प्रदेश में महिलाओं को सशक्त एवं आर्थिक स्वालंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हेतु तथा उनके परिवार के कल्याण एवं उनके निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु छत्तीसगढ़ में समाज के सभी महिलाओं के भेदभाव एवं समानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने प्रदेश सरकार ने महतारी वंदन योजना लागू किया गया है जिसके तहत पात्र सभी विवाहित महिलाओं को प्रतिमा ₹1000 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है।
ऑनलाइन शिकायत कैसे करें Mahtari vandan yojana sikayat
जी हां आपको बता दें महतारी वंदन योजना Mahtari vandan yojana sikayat की राशि अगर आपको नहीं मिल रही है या इस योजना से आपको लाभ नहीं मिल रही है तो इसके लिए आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से शिकायत कर सकते हैं।
तो चलिए लिए जानते हैं ऑनलाइन शिकायत कैसे करें ऑनलाइन शिकायत Mahtari vandan yojana sikayat करने के लिए आप महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाकर अपना ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
जैसे ही अधिकारी की वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने ऐसा ही कुछ इंटरफेस खुलकर आएगा ऑनलाइन शिकायत करें Mahtari vandan yojana sikayat ऑप्शन पर क्लिक करना रहता है वहां जाकर आप अपना व्यक्तिगत जानकारी एवं महतारी वंदन योजना के तहत रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर या लाभार्थी क्रमांक डालकर और अपना परेशानी जो भी हो रही है उसे चूस करके आप ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :- प्रदेश मे 1 नवंबर से, श्रमवीरों के लिए तीन नई योजना पर मुहर। जानिए पूरी खबर https://mytechwith.com/cg-shram-vibhag-me-nayi-yojana-huyi-lagu/
आपको बता दूं कि सरकार के द्वारा ऑनलाइन शिकायत सुविधा अभी वर्तमान में अपने आधिकारिक वेबसाइट से निष्क्रिय कर दिया गया है जब भी हमें इसकी जानकारी होगी आपको हमारी इस वेबसाइट https://mytechwith.com/ के माध्यम से जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।
ऑफलाइन शिकायत कैसे करें Mahtari vandan yojana sikayat
महतारी बंधन योजना कि पैसा अगर आपके खाते में नहीं आ रही है तो इसके लिए आप अपना शिकायत Mahtari vandan yojana sikayat आफ़लाइन माध्यम से या आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर से भी अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं इसके लिए आप इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।
ऑफलाइन शिकायत के लिए आप अपना नजदीकी आंगनवाड़ी या महिला बाल विकास अधिकारी या क्षेत्रीय पर्यवेक्षक के माध्यम से अपना Mahtari vandan yojana sikayat शिकायत दर्ज कर सकते हैं शिकायत के पश्चात आपकी समस्या का निवारण कर दी जाती है।
Mahtari vandan yojana sikayat शिकायत करने के लिए किन दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
महतारी वंदन योजना से संबंधित शिकायत करने के लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर या हितग्राही का लाभार्थी क्रमांक दोनों में किसी एक का होना अनिवार्य है। इसके माध्यम से आप अपना Mahtari vandan yojana sikayat शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं आप लाइन शिकायत करने के लिए भी आपको अपना लाभार्थी क्रमांक मोबाइल नंबर और अपना आधार बैंक पासबुक आदि दस्तावेज अपने आंगनवाड़ी या नजदीकी परियोजना अधिकारी या महिला बाल विकास अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं।
cg dhan kharidi2024-25 छत्तीसगढ़ में धान खरीदी नवंबर से शुरू हो जाएगी किसान कितने बार काट पाएंगे टोकन।
महतारी वंदन योजना के 9वीं किस्त जारी Mahtari vandan yojana sikayat
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिलाओं को हर माह वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु प्रदेश के 70 लाख पात्र महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत लाभार्थियों को दिवाली से पहले नवी किस्त की राशि जारी कर दी गई है। इसके तहत सरकार ने 651.37 करोड रुपए प्रदेश के महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी गई।देश के राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू के हाथों हस्तांतरण की गई।
इसे भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष समर्थन मूल्य में धान खरीदी नवंबर से शुरू हो जाएगी किसान कितने बार टोकन काट पाएंगे जानिए https://mytechwith.com/cg-dhan-kharidi2024-25/