प्रदेश सरकार ने हर माह की पहली तारीख या पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ के महिलाओं को₹1000 का प्रोत्साहन राशि के रूप में महतारी वंदन योजना के तहत दी जा रही है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की महिलाओं को हर महीने में दी जाने वाली ₹1000 राशि 7 किस्तों में भुगतान किया गया है। अब प्रदेश में सभी महिलाओं को आठवां किस्त का इंतजार है। mahtari vandan 8th instalment
आठवां किस्त से पहले कर ले यह काम वरना नहीं आएंगे आपके खाते में महतारी वंदन योजना के पैसे। …..mahtari vandan 8th instalment
जी हां मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें प्रदेश सरकार में छत्तीसगढ़ के महिलाओं को उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा उनके परिवार के कल्याण एवं समाज के प्रति भेदभाव समानता एवं जागरूकता को कमी को दूर करने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महतारी वंदन योजना लागू किया गया है।
dhan kharidi 2024 :- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आज केबिनेट में लगेगी मोहर
इसके अंतर्गत पात्र सभी विवाहित महिलाओं को प्रतिमा एक ₹1000 रुपए की सहायता प्रदान की जा रही है। अब तक प्रदेश में 70 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है इस योजना के तहत प्रदेश के महिलाओं को 7 किस्त की राशि मिल चुकी है अभी आठवां क़िस्त अक्टूबर में आने वाली है।जिसकासभीमहिलाओं का इंतजार हैं। mahtari vandan 8th instalment
तो चलिए जानते हैं की इनकम करना आवश्यक है महतारी वंदन योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को आठवां किस्त मिलने से पहले एनपीसीआई NPCI आधार सीडिंग करना अनिवार्य है। अगर आप इस से आधारसीडिंग पहले से कर चुके हैं तो आपको यह करने की जरूरत नहीं है। आपको सीधे पैसा डीबीटी के माध्यम से मिल जायेगा।
https://mytechwith.com/pm-kisan-yojana-18-vi-kist/
NPCI आधार सीडिंग कैसे चेक करें mahtari vandan 8th instalment
NPCI एनपीसीइ से आधार सीडिंग चेक करने के लिए आपको एनपीसीआई के अधिकारी वेबसाइट https://www.npci.org.in/ पर जाना होगा। इंटरफ़ेस सामने खुल के आएगा उसमे जहा जिन्हांकित किया गया है वहां आपको क्लीक करना है।
उसमें आप जैसे ही स्किल करेंगे आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा उसमे आपका आधार नंबर मोबाइल नंबर कैप्चर कोड एंटर करके आपसब्मिट करेंगे उसके बाद आपके सामने स्टेटस दिख जाएगा। इसी तरह आप अपना NPCI आधार सीडिंग की जानकारी पा सकते हैं।