केंद्र सरकार ने देश में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के लिए हर तरह भरकश प्रयास कर रही है। ताकि लोग डिजिटल क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े रहे।
डिजिटल क्रांति से भारत के ग्रामीण जनता के जीवन में बहुत सारी बदलाव लाया है क्योंकि डिजिटल क्रांति के बढ़ावा देने से हर किसी के पास स्मार्टफोन है और इस स्मार्टफोन से काफी लोगों के जीवन में बदलाव आया है।
इसी बदलाव का प्रमुख हिस्सा मेरी पंचायत मोबाइल एप्स है जो की इस एप्स के माध्यम से भारत के सभी ग्रामीण जनता पारदर्शिता तथा जवाब दे ही विकास को बढ़ावा देने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
क्या है मेरी पंचायत मोबाइल एप्स ?
भारत सरकार द्वारा लोगों को अपने ग्राम panchayat में सभी प्रकार की जानकारी को पारदर्शी बनाने के लिए मेरी पंचायत मोबाइल एप्स लॉन्च किया गया है। मेरी पंचायत मोबाइल एप्स यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो ग्राम पंचायत से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को आम जनता के बीच आसानी से उपलब्ध कराता है
मेरी पंचायत मोबाइल ऐप के माध्यम से ग्रामीण जनता अपनी पंचायत के सभी प्रकार के कामकाज तथा विकास योजना बजट और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां आसानी से देख सकते हैं इस ऐप ने पूरी तरह पारदर्शिता कर दिया है।
मोबाइल एप रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
सबसे पहले आप प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है या आप इस लिंक के माध्यम से भी ऐप को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के बाद आपको अप में साइन अप करना होगा साइन अप करके एक आईडी पासवर्ड बनाना होता है जैसे आप आईडी पासवर्ड बनाएंगे उसी आईडी पासवर्ड से लॉगिन होकर आप सारा जानकारी देख पाएंगे तो चलिए आज हम जानते हैं कि मेरी पंचायत मोबाइल ऐप को डाउनलोड कैसे करें और इसकी आईडी पासवर्ड कैसे बनाएं बने रहिए हमारे इस ब्लॉग के साथ हम आपको बताएंगे पूरे जानकारी स्टेप बाय स्टेप meri panchayat app download
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर मेरी पंचायत मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें या इस लिंक के माध्यम से भी डायरेक्ट https://play.google.com/store/apps/details?id=com.meri_panchayat ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
2. मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद एप्स को ओपन करना है ओपन करने के पश्चात आप आपको टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए बोलता है सारा चीज एक्सेप्ट करने के बाद आप नेक्स्ट करके आगे बढ़ेंगे।
3. उसके बाद आपको सिटीजन पर साइन अप करना होगा वहां क्लिक करके आप अपना पूरी डिटेल जानकारी भरकर साइन अप कर लेंगे।
4. साइन अप करेंगे उसके लिए आपको मोबाइल नंबर नाम और ईमेल आईडी यह तीनों भरने के लिए कहा जाएगा ईमेल आईडी ऑप्शनल है मोबाइल नंबर और नाम अनिवार्य है।
5. करने के बाद सबमिट करेंगे आपका मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी भेजा गया मोबाइल उसी फोन में है तो ऑटोमेटिक ले लेगा अगर दूसरे मोबाइल में आप लॉगिंग कर रहे हैं और नंबर दूसरे में है तो आपको मैन्युअली इंटर करना पड़ेगा ओटीपी आप इंटर करेंगे तो आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
6. आपके सामने मीन सेट करने के लिए पिच खुल कर आएगा चार डिजिटल MPIN सेट करेंगे कंफर्म करके सेट MPIN पर क्लिक करेंगे जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल का एक पॉप अप विंडो खुल कर आएगा उसको आप ओके कर देना है। आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा और आपको लॉगिन डैशबोर्ड पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
मेरी पंचायत मोबाइल ऐप लॉगिन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर डालेंगे और जो रजिस्ट्रेशन करते टाइम आपने जो मीन बनाया था इस मीन को इंटर कर लॉगिंग करेंगे।
जैसे ही लॉगिन करेंगे आपको सेट माय पंचायत खुलकर आएगा वहां आपको अपने पंचायत जिला और स्टेट सेलेक्ट करना है इसमें तीन ऑप्शन दिया गया है सर्च बाय नेम सर्च बाय पिन कोड सर्च बाय स्टेटस डिस्ट्रिक्ट तीनों में से आप कोई भी एक सेलेक्ट कर सकते हैं और सर्च कर सकते हैं।
तो चलिए मै आपको सर्च बाय स्टेट एंड डिस्ट्रिक्ट क्लिक करके सर्च करता हूं।
1. जैसे आप सर्च बाय स्टेट एंड डिस्ट्रिक्ट पर क्लिक करेंगे वहां आपको सिलेक्ट यर यानी की वर्षा सिलेक्ट करना है।
2. उसके बाद आप जिस राज्य से हैं आपको इस राज्य को सेलेक्ट करना है।
3. राज्य सेलेक्ट करने के बाद आप जिस जिला panchayat या जिला से आते हैं इस जिला को सेलेक्ट करना है।
4. जिला पंचायत सेलेक्ट करने के बाद आप जिस जनपद पंचायत के क्षेत्र में आते हैं इस जनपद पंचायत को सेलेक्ट करना है।
5. सबसे आखरी ऑप्शन है ग्राम पंचायत राज्य जिला पंचायत जनपद पंचायत सभी सेलेक्ट करने के बाद आखिरी में आपको जिस पंचायत से हैं आप उसी ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है। meri panchayat app
सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरने के बाद आपको सेट my panchayat पर क्लिक करना है जैसे सेट माय पंचायत पर क्लिक करेंगे आपके सामने पूरा डैशबोर्ड खोल कर आएगा पंचायत का आप यहां एक-एक करके पूरी जानकारी देख सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि अपने पंचर में किस डेट में कितने-कितने की राशि आहार की गई है और किन-किन विकास कार्यों के लिए या राशि का उपयोग हुआ है पूरी जानकारी आप यहां आसानी से देख सकते हैं।
पंचायत पेमेंट रजिस्टर कैसे देखें?
मेरी पंचायत मोबाइल एप्स के लेफ्ट साइड में मेनू कर दिया गया है इस मेनू बार-बार क्लिक करके आप एक-एक कर जानकारी देख सकते हैं बहुत सारे ऑप्शन है जैसे की panchayat फंड पंचायत डेवलपमेंट प्लान सोशल ऑडिट की पेमेंट ऑर्डर ट्रेक पेमेंट स्टेटस रजिस्टर कंप्लेंट रजिस्टर सजेशन सिटीजन चार्टर्ड लाइब्रेरी आदि
चलिए जानते हैं की ग्राम पंचायत के राशि को आहरण कब-कब किया गया है इस जानकारी को आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर देख सकते हैं।
1. मेरी पंचायत मोबाइल एप्स के मेनू बार-बार आने के बाद आपको सबसे पहले थ्री लाइन पर क्लिक करना होगा नीचे ही पेमेंट ऑर्डर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
2. उसके बाद आपको पंचायत पेमेंट रजिस्टर पर क्लिक करना है।
3. आपके सामने पूरी जानकारी खुलकर आएगा आप जिस वर्ष का देखना चाहते हैं इस वर्ष को आप सेलेक्ट करके पुरी जानकारी देख सकते हैं।
किस काम के लिए राशि निकाली गई है और किसको या राशि भुगतान हो गई है और कब हो गई है यह पूरी जानकारी सामने खुलकर आता है यह जानकारी देखने के लिए आपको व्यू वर्कर पर क्लिक करना होगा जिस कार्य के लिए पैसा निकाला गया है इस कार्य का फोटो भी यहां से लगा रहता है
1. इसके लिए आप व्यू वर्क पर क्लिक करेंगे।
2. आपके सामने राइट साइड में चार आइकॉन दिखेगा तीन नंबर वाले आइकन में आपको जहां फोटो सिंबल गैलरी की तरह दिख रहा है वहां क्लिक करना होगा।
3. जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने उसे कार्य के लिए जो राशि निकाली गई है इस कार्य का पूरा फोटो जिओ टेकिंग के साथ दिख जाएगा।
पंचायती राज व्यवस्था
भारत में panchayati राज व्यवस्था को मजबूत करने तथा ग्रामीण विकास में बढ़ावा देने के लिए सरकार ने समय-समय पर कई तरह-तरह की पहले अपनी गई है इनमें से भी एक मुख्य पहल है बढ़ते जनसंख्या और देश में बढ़ते भ्रष्टाचारको रोकने के लिए डिजिटल क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पंचायती राज्य व्यवस्था को डिजिटलीकरण तथा तकनीकी का उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में 2019 से पहले खरीदी सभी वाहनों को एचएसआरपी HSRP नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य जाने पूरी जानकारी https://mytechwith.com/hsrp-it-is-mandatory-for-all-vehicles-purchased-before-2019-in-chhattisgarh-to-install-hsrp-number-plate/
अस्वीकरण: MytechWith.Com पर दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से एकत्रित की गई है। हम किसी भी राय या दावे का समर्थन नहीं करते हैं। जानकारी की सटीकता के लिए स्वतंत्र रूप से सत्यापन करें। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले कृपया ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी संबंधित कार्यालय या सम्बंधित ऑफिशल वेबसाइट से भी योजनाओं की जानकारी अवश्य लें।
योजनाओं और JOB ,अप्डेट्स सम्बंधित न्यूज़ जानकारी आगे भी आप लोगों तक पहुंचाते रहेंगे । इसके के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए नीचे दिया गया लिंक को क्लिक करें