HSRP: अगर आपके पास है कोई भी गाड़ी है और नहीं लगाया है आपने एचएसआरपी HSRP नंबर प्लेट तो हो जाइए सावधान अब छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इसे 2019 से पहले रजिस्ट्रेशन सभी प्रकार की वाहनों को एचएसआरपी HSRP हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अप्रैल 2019 से पहले रजिस्ट्रेशन सभी प्रकार के गाड़ी मालिक को चाहे दोपहिया मोटर वाहन हो चाहे चार पहिए की गाड़ी आपके पास हो छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश अनुसार वाहन मालिक को 120 दिन के भीतर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है।
क्या है एचएसआरपी HSRP नंबर
आपको बता दे की भारत सरकार की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पारदर्शिता लाने और धोखाधड़ी को कम करने के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की शुरुआत 1 अप्रैल 2019 को की थी। सरकार ने देस में सभी प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोड स्टीकर लगाना जरूरी कर दिया गया है।
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट यह एक तरह के नंबर प्लेट होती है जिसे भारत सरकार ने तय किए गए स्टैंडर्ड के मुताबिक बनाया गया है यह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अल्युमिनियम से बनी होती है और इसमें कई तरह के सिक्योरिटी फीचर होते हैं।
1. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट में इंटरनेशनल रजिस्ट्रेशन कोड होता है।
2. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट में लेजर युक्त यूनिक सीरियल नंबर होता है।
3. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट में अशोक चक्र का 3D होलोग्राम होता है।
4. हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की बाई और के ऊपरी कोने पर क्रोमियम बेस्ट होलोग्राम होता है।
5. इसमें भी कल आईडेंटिफिकेशन नंबर लेजर ऐड कोडेड होता है।
6. इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में दो नॉन रियुजेबल लॉक होते हैं।
आपको बता दे की सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन चिन्ह के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के तहत केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 एवं केंद्रीय मोटर यान 1989 के प्रावधानों पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के परिपालन में छत्तीसगढ़ राज्य में भी 1 अप्रैल 2019 के पूर्व सभी पंजीकृत सभी प्रकार के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर लगवाने के संबंध में आदेश जारी किया जा चुका है। high security number plate
आरटीओ ऑफिस को 2 जोन में बांटा गया
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा सभी आरटीओ कार्यालय को 2 जोन भी में बांटा गया है जोन ए के अंतर्गत शामिल सभी आरटीओ कार्यालय में अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों में एचएसआरपी चिन्ह लगने की जिम्मेदारी दी गई है।
HSRP नंबर के लिए 2 वेंडर अधिकृत
छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी वाहनों को एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए प्रदेश में दो विंडो को अधिकृत किया गया है परी बिहार विभाग द्वारा मेसर्स रियल बेजान इंडिया लिमिटेड और रोसमार्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड को वेंडर के रूप में अधिकृत किया गया है।
जोन ए के अंतर्गत शामिल आरटीओ कार्यालय में नंबर प्लेट चिन्ह लगने की जिम्मेदारी मेसर्स रियल मेंजान इंडिया लिमिटेड को दी गई है।
जोन ए के अंतर्गत गौरेला पेंड्रा मरवाही बीजापुर सुखवा नारायणपुर बलरामपुर सूरजपुर कोंडागांव मुंगेली बेमेतरा कोरबा जांजगीर चंपा रायपुर बिलासपुर अदि सभी आरटीओ कार्यालय शामिल है।
नंबर प्लेट की शुल्क निर्धारित
दोनों कंपनियों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाने के लिए निर्धारित दर लागू किया गया है टू व्हीलर मोटरसाइकिल स्कूटर मोपेड के अलावा ट्रैक्टर पावर ट्रेलर एवं ट्रेलर पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के लिए जीएसटी सहित 365.80 रुपए 3 व्हीलर के लिए 436.6 लाइट मोटर व्हीकल पैसेंजर कार के लिए 656.8 रुपए एवं 705.64 की दर निर्धारित की गई है इन सभी का भुगतान केवल डिजिटल मोड के माध्यम से ही किए जाएंगे। cg transport
छत्तीसगढ़ के सभी ऑटो मोबाइल डीलरों द्वारा राज्य में 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्ट्रेशन मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिह्न HSRP आवश्यक तीसरी पंजीकरण प्लेट सहित प्रत्येक इंस्टॉलेशन हेतु ₹100 अतिरिक्त चार्ज के साथ लगाने का प्रावधान किया गया है साथ ही साथ घर पहुंच सेवा हेतु वाहन मालिक को नंबर प्लेट का अतिरिक्त चार्ज देनी होगी।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने पर लगेगा जुर्माना
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह HSRP है निर्देशों का पालन नहीं करने पर केंद्रीय मोटरयान अधिनियम एवं नियम के अनुसार जुर्माना किया जाएगा मोटर या अधिनियम 1988 में दिए गए प्रावधान अंतर्गत दिए गए पेनल्टी से बचने के लिए
केंद्रीय वाटर या नियम 1989 के नियम 50 के तहत नकली हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह HSRP समान दिखने वाली प्लेट स्मार्ट नंबर प्लेट कैसे होलोग्राम इंडिया मार्क इंडिया शिलालेख आदि से लैस सड़क पर चलने वाली वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण सिद्ध प्लेट से बदलना अनिवार्य कर दिया है। hige security number
अनाधिकृत रूप से HSRP हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह की बिक्री और आपूर्ति करते पाए जाने वाले डीलरों या अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी अब नागरिकों की सुविधा हेतु हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह HSRPआवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया वेबसाइट में उपलब्ध होगी। hsrp number plate
इसे भी पढ़े : 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की भ्रम को लेकर सीएम सांय का बयान https://mytechwith.com/dhan-kharidi-21-kuntal-cm-says-statement-regarding-the-confusion-of-purchasing-paddy-at-21-quintals-per-acre/
अस्वीकरण: MytechWith.Com पर दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से एकत्रित की गई है। हम किसी भी राय या दावे का समर्थन नहीं करते हैं। जानकारी की सटीकता के लिए स्वतंत्र रूप से सत्यापन करें। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले कृपया ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी संबंधित कार्यालय या सम्बंधित ऑफिशल वेबसाइट से भी योजनाओं की जानकारी अवश्य लें।
योजनाओं और JOB ,अप्डेट्स सम्बंधित न्यूज़ जानकारी आगे भी आप लोगों तक पहुंचाते रहेंगे । इसके के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए नीचे दिया गया लिंक को क्लिक करें