Direct Benefit Transfer Check 2024: आपके आधार किस बैंक से डिबिटी हुआ है, ऐसे चेक करें मिनटों में
सरकार ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी बैंकों में खाता धारकों को डिबिटी (Direct Benefit Transfer )चालू कराना अनिवार्य कर दिया है। अगर आप सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर नहीं ले पा रहे हैं या सरकार द्वारा संचालित योजना जैसे:-
- मनरेगा ( Mahatma gandhi Netional Rural Employment Guarantee act 2005 )
- पेंशन ( Pension)
- उज्जवला सब्सिडी (Pradhan Mantri Ujjwal Yojana)
- महतारी वंदन (C.G. Mahatari Vandan Yojana)
- प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM- Kisan Samman Nidhi )
- छात्रवृति (Scholarship ) etc, से अपको धन राशि सीधे बैंक खाते मे नही मिल रही हो तो ,
-
बैंक डीबीटी कैसे चेक करें Direct Benefit Transfer Check 2024
आपका बैंक खाता में डिबिटी चालू नही है, डिबिटी चेक करने के लिए। अप अपने फोन या पीसी में कोई भी ब्राउजर ओपन करें । सर्च बार में जाके सर्च (Search )करें, uidai इस लिंक से सीधे आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://uidai.gov.in/ या डारेक्ट इस लिंक https://myaadhaar.uidai.gov.in/ में जा कर भी चेक कर सकते है,
जाने के बाद होम पेज ओपन होगा। Get Aadhar आप्शन चुने उसके बाद Download Aadhar चुने उसके बाद login पर जाएं वहा आधार नम्बर और कैप्चर कोड को भरे दोनो सेक्शन भरने के बाद login With OTP चुने
आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP UIDAI के तहत भेजा जायेगा OTP को डाल कर (Enter ) आगे की प्रोसेस करेंगे आगे आपको ऐसा इंटरफेस दिखेगा|
फिर Bank Seeding Status पर जाएं उसके बाद आपको दूसरा पेज खुलेगा पेज खुलने के बाद आप देख सकते है , कि आपका आधार किस बैंक से डिबिटी लिंक हैं।Direct Benefit Transfer Check 2024
आपके खाते में बैंक डीबीटी अगर है तो अच्छी बातें अगर नहीं है तो आप जिस बैंक में अकाउंट है इस बैंक में या नजदीकी कोई भी ब्रांच में जाकर आप अपना बैंक सीडिंग का फॉर्म भरकर डीबीटी इनेबल कर सकते हैं। इससे आपको समय पर मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे मनरेगा महतारी वंदन योजना अन्य सभी सरकारी योजना का पैसा आपको आसानी से मिल जाएगीआपको कोई परेशानी या दिक्कत नहीं होगी। Direct Benefit Transfer check 2024