धान खरीदी:– छत्तीसगढ़ में किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदी सरकार ने 14 नवंबर से शुरू कर दी है, प्रदेश में धान खरीदी का महापर्व जारी है, यह धान खरीदी का महापर्व 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। cg kisan dhan kharidi news.
इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार धान खरीदी को लेकर किसान अपने धान को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए टोकन से संबंधित काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इसको लेकर सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए अब किसानों को ऑनलाइन के साथ आफ़लाइन टोकन जारी करने का निर्णय लिया है।
तो चलिए किसान भाइयों जानते हैं कि ऑफलाइन टोकन की सुविधा कब से शुरू होने वाली है और कैसे मिलेगी ऑफलाइन टोकन सारी जानकारियां हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं पूरा आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें। Online kisan code.
छत्तीसगढ़ में किसान भाई आप अपनी धान को बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन के माध्यम से टोकन काटकर धान को समर्थन मूल्य पर उपार्जन केंद्र में बेचने जाते हैं।इसी बीच जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों को अपनी धार को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन सुविधा से टोकन नहीं काट पाने एवं मोबाइल ऐप की सर्वर प्रॉब्लम से काफी ज्यादा परेशानी होती थी जिसके चलते किसान भाई अपनी टोकन नहीं काट पाते थे।
इसके लिए खबरें अखबार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आप सभी को मिली है सरकार ने किसानों को हित को मद्दे नजर रखते हुए आफलाइन टोकन सुविधा प्रारंभ करने का खबर सामने आ रहा है। Kab se shuru hoga offline token?
कब से शुरू होगी ऑफलाइन टोकन
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु किसानों को ऑनलाइन टोकन से संबंधित काफी परेशानी होने के कारण यह सुविधा के लिए सरकार कुछ बदलाव करने जा रही है।
कुरूद: आपको बता दे की मिली जानकारी अनुसार किसानों को हो रही ऑनलाइन टोकन संबंधित परेशानी से देखते हुए यह सुविधा में बदलाव किया जा रहा है ऐसे में आने वाले समय में जिले के किसानों को टोकन से संबंधित जल्दी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
आगामी 9 दिसंबर से सभी सोसाइटी में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन टोकन भी किसानों को दिया जाएगा इसके लिए सभी सोसाइटियों के प्रबंधकों को व्हाट्सएप में जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए ग्रुप में मैसेज भेजा गया है साथ ही गांव में मुनादी करने की भी बात बताई गई है। Offline token suru.
टोकन तूंहर हाथ मोबाइल एप
आपको बता दे की किसानों को समर्थन मूल्य में अपनी धन को बेचने के लिए उपार्जन केंद्र में टोकन के लिए लाइन लगाने की झंझट को दूर करने तथा डिजिटल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सभी किसान भाइयों को ऑनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से टोकन घर बैठे काटने की सुविधा दी है।
लेकिन अधिकांश किसान के पास कीपैड मोबाइल होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के किसान भाई इस ऑनलाइन सुविधा से वंचित रह जाते थे तथा जिन किसान भाइयों के पास एंड्रॉयड मोबाइल है वह भी खराब नेटवर्क या खराब स्लो सरवर के कारण अपना टोकन नहीं कटवा पाए थे । Cg kisan code.
जिससे आए दिन परेशानी होती थी टोकन नहीं काटने पर किसानों को आए दिन परेशानी होती थी और किसान भाई समय पर अपनी धान को समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पाते थे।
टोकन काटने की लिमिट
धान खरीदी को लेकर उपार्जन के दर पर तो कट के लिए एक तय सीमा बनाया गया है इस तरह सीमा के तहत किसानों को टोकन मिलेगा उपार्जन केंद्र पर प्रति दिवस अधिकतम खरीदी मात्रा का कम से कम 40 फ़ीसदी मात्रा का टोकन उपार्जन केंद्र द्वारा समिति सॉफ्टवेयर से काटा जाएगा तथा 60 फ़ीसदी मात्रा टोकन टोकन तोहार हाथ मोबाइल ऐप के माध्यम से टोकन जारी होगा। Cg dhan kharidi.
इसे भी पढ़े : महतारी वंदन योजना ऑनलाइन शिकायत पोर्टल में शुरू. कैसे करें शिकायत?…mahtari vandana yojana https://mytechwith.com/cg-mahtari-vandana-yojana-how-to-start-complaint-in-online-complaint-portalmahtari-vandana-yojana/
ऑनलाइन टोकन कैसे काटे?
किसान अपनी धर्म को समर्थन मूल्य पर उपार्जन केंद्र में बेचने के लिए टोकन की जरूरत पड़ती है इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की है ताकि किसान भाई घर बैठे अपने टोकर काटकर अपने धार को बेचने के लिए समर्थन मूल्य पर उपार्जन केंद्र समय पर ले जा सके तो चलिए जानते हैं कि आज हम ऑनलाइन टोकन कैसे कटेंगे।
ऑनलाइन टोकन काटने के लिए क्या-क्या जरूरी है
1. ऑनलाइन टोकन करने के लिए किसान भाइयों के पास एंड्राइड मोबाइल होना अनिवार्य है।
2. ऑनलाइन पॉकेट काटने के लिए किसान कोड की जरूरत पड़ती है यह किसान भाइयों के पास भी होना अनिवार्य है।
चलिए जानते हैं किसान भाई अगर आपके पास यह सारा चीज है तो आगे हम जानेंगे कि ऑनलाइन टोकन कैसे काट सकते हैं
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर के माध्यम से टोकन तूंहर हाथ मोबाइल एप डाउनलोड कर लेना है।
2. डाउनलोड कर लेने के पश्चात अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर या के साथ गॉड के माध्यम से लॉगिन कर लेना है।
3. लोगिन करने के बाद टोकन के लिए आवेदन करें पर क्लिक करना है।
4. आप जिस तिथि को अपने धन को उपार्जन केंद्र पर ले जाना चाहते हैं इस तिथि का सेलेक्ट करके उसी दिन का आपको टोकनी जनरेट करना है।
5. आपका टोकन कट जाएगा और आपके पास एक पीडीएफ फाइल बनके के सामने आएगा उसे आप सेव करके रख ले ताकि जिस दिन आप धान लेकर जाएंगे समिति में टोकन को प्रिंट डाउट करके साथ लेकर जाना अनिवार्य होता है।
ध्यान रहे ऑनलाइन टोकन सात दिवस के पूर्व का ही कटे
अस्वीकरण: MytechWith.Com पर दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से एकत्रित की गई है। हम किसी भी राय या दावे का समर्थन नहीं करते हैं। जानकारी की सटीकता के लिए स्वतंत्र रूप से सत्यापन करें। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले कृपया ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी संबंधित कार्यालय या सम्बंधित ऑफिशल वेबसाइट से भी योजनाओं की जानकारी अवश्य लें।
योजनाओं और JOB ,अप्डेट्स सम्बंधित न्यूज़ जानकारी आगे भी आप लोगों तक पहुंचाते रहेंगे । इसके के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए नीचे दिया गया लिंक को क्लिक करें