deomali hill station देवमाली प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर। ओडिशा का बहुत ही सुन्दर हिल्स। प्राकृतिक की गोद में बसा खूबसूरत जगह।
देवमाली हिल स्टेशन प्राकृतिक deomali hils station सौंदर्य खूबसूरत पहाड़ों से मन को मोहित करने वाली जगह जहां आप अपने व्यस्त भरी जिंदगी से वहीं पहुंच कर कुछ पल मन को शांति एवं दिल को जो सुकून दे सकते है। वहाँ पहुंच कर कुछ अलग ही उसका फीलिंग्स है।
kashi 12 ज्योतिर्लिंग में एक है काशीविश्वनाथ जो भगवन भोलेनाथ को समर्पित है।
deomali hill station कहा कहा घूमने लायक अच्छा है
तो चलिए आज हम बात करते हैं देवमली हिल स्टेशन की जो उड़ीसा राज्य के कोरापुट जिले में स्थित है यह जगह चारों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ है यहां की घाटी पहाड़ एवं जगह काफी सुंदर और अद्भुत दिखती है जो हर किसी पर्यटक को अपने मन को मोह लेती है।
deomali hils station देवमाली हिल स्टेशन के अलावा काफी सारे वॉटरफॉल्स शुद्ध हवा और बहुत सारे डेम भी है। जो पर्यटक वहां पहुंचकर भगदड़ भरी जीवन से अपने जीवन में कुछ शांति एवं सुकून के पल अपने जीवन का आनंद ले सकते हैं।
deomali hill station कितने फ़ीट पर है आईये जानते है
देवमाली सबसे हाईएस्ट पिक में से एक है. उड़ीसा का जो की 5486 फीट पर लोकेटेड है। यह स्थान को पहुंचने के लिए काफी सारे घाटियों से गुजरना पड़ता है बाकी जब आप उसे रास्ते से पहुंचेंगे तो वहीं पहुंचकर अलग ही वाइफ आपको मिलेगी दिल को एकदम सुकून जो आप वही पहुंचकर ही उसको महसूस कर सकते हैं।
deomali hill station देवमाली कैसे पहुंचे
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप आई होप सब अच्छे होंगे तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि देवमली हिल स्टेशन deomali hill station कैसे जाएं अगर आप भी अपने व्यस्त भरी जीवन से सुकून भरी जिंदगी कुछ पल बिताना चाहते हैं। वहीं जाकर कुछ पल खुद को देना चाहते हैं, या अपनी भगदड़ भरी लाइफ से कहीं दूर पहाड़ों में सुकून लाइव कुछ अपनी जीवन का आनंद लेना चाहते है। तो हमारे इस आर्टिकल में बने रहे पूरी जानकारी हम आपको देने वाले हैं।
चलिए जानते हैं देवमाली deomali hill station कैसे पहुंचे तो सबसे पहले आप जहा से है वह से पब्लिक बस या ट्रेन से कोरापुट जिला आना होगा। कोरापुट से आपको सीधा रास्ता मिल जाएगा। जो की ओडिशा और आँध्रप्रदेश को जोड़ने वाली जयपुर विजयनगरम NH26 रास्ता है। कोरापुट से देवमाली की दूरी 50 से 60 किलोमीटर लगभग है जो की चढ़ाई एवं बड़ी – बड़ी घाटी रास्ता है। पहाड़ी रास्तो का आनंद लेते हुए आप पहुंच जायेंगे हिल्स स्टेशन।
वहा जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है deomali hill station
वहां तो प्राइवेट टैक्सी रेंट पर लेकर ही आपको जाना पड़ेगा क्योंकि वहां बहुत ही कम संसाधनों का उपलब्ध है। नहीं के बराबर आप अपना प्राइवेट कार बाइक या खुद की गाड़ी से भी आ सकते हैं। वहां आने से पहले किन-किन चीजों का आपको ध्यान रखना होगा चलिए आपको हम बताते हैं। अगर आप वहां जाकर नाइट कैंपिंग करना चाहते हैं। deomali hill stationऔर वहीं रुकना चाहते हैं मॉर्निंग व्यू अगर आप देखना चाहते हैं तो सुबह का नजारा क्या ही गजब का दिखता है। दोस्तों वहां अगर आप सुबह-सुबह पहाड़ी हवा और पहाड़ों में आनंद लेना चाहते हैं।
तो आपको कैंपिंग टेंट और खाने-पीने की समान आप अपने साथ गैस और खाना बनाने के पूरे सामान रख सकते हैं। और सबसे मोस्ट इंपोर्टेंट चीज़ है दोस्तों वहां पानी की बहुत कमी है, क्योंकि ऊपर में पानी नहीं मिलती इसलिए आपको साथ में पानी लेकर जाना पड़ता है। क्योंकि deomali hill station 5486 फिट हाइट पर लोकेटेड है वह जगह तो। वह पानी मिलना संभव नहीं है। लेकिन सर्कार के तरफ से वह पर एक नेशनल कल्चरल टूरिज्म हॉस्पिटलिटी रेस्टोरेंट अभी – अभी खुला है। वह पैर फिलहाल चाय मैग्गी और आमलेट जैसे खाने पिने के मिल जाएगी। आप ज्यादा मात्रा में पानी ले सकते हैं। अगर आप deomali hill station खुद का टेंड लेकर जाते है तो आपको बहुत ही अच्छा है क्योंकि टेंट का जो किराया है वह आपका बच जाएगा नहीं तो आप वहां टेंट भी किराए में ले सकते हैं,आसान से किराए में मिल जाता है। किराया लगभग 1000 से 1500 के बिच में मिल जायेगा।
deomali hils station अगर आप कोरापुट से जा रहे हैं तो जाते-जाते आप जयपुर की घाटी वाली रास्ते का आनंद लें सकते हैं अपनी सफर में एवं जाते – जाते रस्ते में कोलाब डेम भी जा सकते हैं। यह डेम लगभग 645 मीटर की एरिया पर बना हुआ है. इस डैम की लंबाई लगभग 55 मीटर है। डेम के नीचे गार्डन बनाया गया है. गार्डन में घूम सकते हैं फोटोशूट ले सकते हैं बहुत ही सुंदर जगह है वहीं कुछ समय बिता कर फिर आप निकल जाएं वापसी अपने देवमाली की और कुछ समय आप ट्रैवल करने के बाद आप अपने डेस्टिनेशन की ओर पहुंच जाएंगे।
manikarnika ghat मणिकर्णिका घाट की रोचक तथ्य । मणिकर्णिका घाट की इतिहास 1
deomali hill station आप अपने खाने-पीने की समान एवं जरूरत से की चीज सिमिलगुड़ा या कुंडली में खरीद सकते हैं। क्योंकि वहां के बाद आपको कुछ सामान नहीं मिलेगा क्योंकि बहुत मुश्किल हो जाता है छोटे-छोटे गांव है जहां अपनी जरूरत की चीज नहीं मिलती है तो आप इस चीज का ध्यान रखें।
देवमाली जाने का अच्छा सीजन कोनसा है / अच्छा समय deomali hill station
देवमाली जाने की अगर आप सोच रहे है तो हमरी इस ब्लॉग को पूरी तरह पढ़ ले। आपको बतादे की देवमाली ऐसे तो आप कोई सीजन में जा सकते है है बरसात ,ठण्ड , गर्मी वो आपके ऊपर निर्भर है लेकिन आप बारिस और सर्दी में जाये तो बहुत अच्छा है।क्यों की गर्मी के मौसम में ज्यादा गर्मी के कारण आप वहां अपना आनंदित व खुशनुमा पल नहीं बिता पाएंगे काफी परेसानी हो सकती है। लेकिन बारिस और सर्दी में अगर आप प्लान करने है जाने का तो बहुत ही अच्छा समय है।