akash bijali आकाशी बिजली गिरने से बचने के लिए अपने मोबाइल पर रखें यह एप्स

 akash bijali  आकाशी बिजली गिरने से बचने के लिए अपने मोबाइल पर रखें यह एप्लीकेसन

photo by bhaskar

आपको बता दें कि आकाशीय  बिजली की चपेट में आजकल कई लोग आ रहे हैं।  खेत पर काम करते हुए या घर में रहने से या किसी कारण बस बाहर रहने से आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं। क्यों की आकाशीय बिजली कब कैसे गिर जाए इसकी कोई जानकारी नहीं रहती जिसके करण जन एवं पशु हानि होती है।

दरअसल इसकी बचाव हेतु सरकार ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रखने से आकाशीय बिजली कब गिरने वाला है और कितनी दुरी पर गिरेगा ये अलर्ट देता है।बिजली घटित होने के कारण जन एवं पशु हानि की घटनाओं से निपटान हेतु भारत सरकार द्वारा दामिनी मोबाईल ऐप विकसित किया गया है।

तो चलिए जानते हैं ऐप के बारे में कैसे काम करता है,आकाशीय बिजली से बचने के लिए। akash bijali 

यह मोबाइल ऐप आकाशीय  बिजली घटित होने की पूर्व अनुमान 20 से 31 किलोमीटर के दायरे पर आवश्यक तैयारी एवं उपाय की जानकारी मिल जाती है जिससे की अपनी बचाव की जा सकती है।  छत्तीसगढ़ सरकार ने दामिनी ऐप को सभी के लिए अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए अपील किया है।

क्योंकि छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिले में  akash bijali आकाशीय बिजली गिरने से जन एवं पशु की हानि होने की सामने आ रही है। और इसकी घटना भी काफी बढ़ रही है, इसे दृष्टिगत रखते हुए शासन ने सभी विभाग प्रमुखों को मैदानी में उतर कर  दामिनी ऐप डाउनलोड करने के लिए निर्देश दिए हैं. . साथ ही अधिक से अधिक लोग इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील भी की है।

इसे भी पढ़े  betibchao-betipadao बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ तरराष्ट्रीय बालिका दिवस का 10 दिवसीय राष्ट्रव्यापी उत्सव

दामिनी ऐप कैसे डाउनलोड करें।  akash bijali

ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। या आप इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lightening.live.damini से भी सीधा डाउनलोड कर सकते है।  इसके साथ आप मेघदूत ऐप को भी डाउनलोड कर सकते है ताकि किसान बंधु अपने क्षेत्र में तापमान वर्षा की स्थिति हवा की गति एवं दिशा संबंधित मौसम सामान्य पूर्ण अनुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

योजनाओं संबंधित अप्डेट्स व जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Join Now पर क्लिक करें

Join Now

योजनाओं संबंधित अप्डेट्स व जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Join Now पर क्लिक करें Join Telegram

Join Now