cg shramik card मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार साइकल योजना। 1

cg shramik card :- मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार साइकिल योजना। महिलाओ को सरकार मुप्त में दे रही साइकल जाने कहा और कैसे मिल रहा है छत्तीसगढ़ के महिलाओ को साइकल।तोआइये जानते है योजना के बारे।
cg shramik card

cg shramik card छत्तीसगढ़ सरकार ने असंगठित कर्मकार साइकिल योजना लागू किया है। इसमें पंजीकृत सभी महिला हितग्राही को साइकिल दिया जा रहा है तो आईए जानते हैं योजना की पात्रता एवं डॉक्यूमेंट के बारे में असंगठित कर्मकार साइकिल योजना के लाभ लेने के लिए गवर्नमेंट आफ छत्तीसगढ़ लेबर डिपार्टमेंट में पंजीयन होना आवश्यक है।

योजना कब लागु हुआ था वर्तमान में योजना कैसे काम कर रहा है। cg shramik card

मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना महिलाओ को दिया जाने वाला योजना है। यह योजना पूर्ववर्ती सरकार ने 28 -04 -2012 को लागू किया था।  महिलाओं को हित में ध्यान रखते हुए दैनिक कार्य में जाने वाले महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बने महिलाओ के सहायता के लिए उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में आने जाने के किस प्रकार का असुविधा न होने। इसलिए सरकार ने यह योजना लागू की थी यह योजना 28 -04 -2012 से अभी तक वर्तमान में चली आ रही है।

योजना का लाभ कैसे ले और योजना का आवेदन की प्रक्रिया क्या है। cg shramik card

यह योजना लाभ लेने हेतु छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में पंजीयन होना अनिवार्य है, पंजीयन होने के तीन माह के बाद इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बात करें तो।18 से 40 वर्ष के आयु समूह के पंजीकृत महिला कर्मकार को मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना लाभ दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  manikarnika ghat मणिकर्णिका घाट की रोचक तथ्य । मणिकर्णिका घाट की इतिहास 1

 ऐसे भी पढ़े :- https://mytechwith.com/tag/mahtari-vandana-yojana/

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें 

मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना लाभ लेने के लिए आप इसकी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया में कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है।

  1. हितग्राही का पंजीयन कार्ड अनिवार्य है।
  2. हितग्राही का बैंक पासबुक की कॉपी।
  3. आयु प्रमाण पत्र (अंक सूची / वोटर कार्ड/ जन्म प्रमाण पत्र/ आधार कार्ड ) इनमें से कोई एक।
  4. आय प्रमाण पत्र (पटवारी/ सरपंच/ अथवा पार्षद द्वारा जारी किया गया।
  5. इसके साथ मोबाइल नंबर अनिवार्य है।

आप cg shramik card इसे खुद से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन करने के लिए आपको ऑफीशियली वेबसाइट  https://cglabour.nic.in/ पर जाना होगा या इस लिंक https://cglabour.nic.in/Public/ApplicationUOC.aspx के माध्यम से भी आप जाकर सीधा डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं।  लिंक़ पर जाने के बाद आपको योजना आवेदन फार्म खुलेगा

ऐसे भी पढ़े :-

cg mitanin : मुख्यमंत्री सांय के पहल पर छत्तीसगढ़ मितानिन बहनो को ऑनलाइन मानदेय भुगतान होगा

असंगठित इसमें अपना जिला चयन करेंगे आपके पास अगर नया पंजीयन है तो नया पंजीयन क्रमांक डालेंगे अगर पुराना है तो पुराना दोनों में से कोई एक पंजीयन क्रमांक डालकर आप विवरण देख लेंगे जैसे ही आप अपना पंजीयन क्रमांक डालेंगे और सबमिट करेंगे तो इसमें आपका रिकॉर्ड खोजा जाएगा और आगे की आप पूरी जानकारी भरकर सबमिट करेंगे।

 

 

 

योजनाओं संबंधित अप्डेट्स व जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Join Now पर क्लिक करें

Join Now

योजनाओं संबंधित अप्डेट्स व जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Join Now पर क्लिक करें Join Telegram

Join Now