mahtari vandana yojana : महतारी वंदना योजना महतारी वंदन योजना की चौथी किस्त जारी छत्तीसगढ़ की महिलाओं के चेहरे पर खुशी की लहर।
प्रदेश में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वालंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्री परिषद द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ में mahatari vandan yojna महतारी वंदन योजना लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत पात्र सभी विवाहित, विधवा एवं तलाक सुधा महिलाओं को प्रतिमा एक ₹1000 – ₹1000 वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। महिलाओं के स्वास्थ्य पोषण एवं आर्थिक स्वालंबन स्टार में सतत सुधार तथा परिवार में उनके निर्णायक भूमिका से जुड़े करने हेतु समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है।
प्रदेश की महिलाओं को ₹1000 – ₹1000 तीन माह मार्च, अप्रैल, मई, का किस्त डिबिटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया गया है। और चौथी किस्त भी जून के पहले हफ्ते में डिबिटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते मे भेज दिया गया है, इसे प्रदेश के महिलाओ में काफी खुशी दिख रही है।
mahtari vandana yojana cg state gov in ऐसे चेक करें महतारी वंदन योजना की स्थिति :-
सबसे पहले आप महतारी वंदन योजना mahtari vandana yojana की ऑफिशल mahtarivandan.cgstate.gov.in या https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status पर जाएंगे
उसके बाद सामने आपको एक होम पेज खुल कर आएगा इसमें आप आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करेंगे वहां क्लिक करने के बाद आपको महतारी वंदन योजना mahatari vandan yojna लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति और आपके सामने खुलकर आएगा यहां लाभार्थी क्रमांक अथवा मोबाइल नंबर अथवा आधार कार्ड लाभार्थी अपना तीनों प्रक्रिया से अपना स्थिति चेक कर सकते हैं। आपके पास मोबाइल नंबर है, तो मोबाइल नंबर डालेंगे मोबाइल नंबर डालने के बाद कैप्चर को डालेंगे कैप्चर कोड डालने के बाद सबमिट करेंगे सबमिट करने के बाद सामने ऐसा खुलकर आ जाएगा कि आपका इस महीने का किस्त जमा हो गया इसी अकाउंट नंबर पर।
सम्बंधित जानकारी mahtari vandana yojana : महतारी वंदन योजना 4 थी क़िस्त कब आएगी यहा देखे पूरी जानकारी
https://mytechwith.com/mahtari-vandana-yojana-ki-4th-kist-kab-ayegi-jane/