kundali matching जन्म कुंडली में सूर्य या चंद्र ग्रहण दोष है,
ज्योतिषी श्री त्रिनाथ गोपाल : के अनुसार अगर आपके कुंडली में चंद्र या सूर्य ग्रहण है, तो चिंता की कोई बात नहीं ज्योतिषी श्री त्रिनाथ गोपाल के द्वार बताए गए अचूक उपाय करें। अगर आपके कुंडली में चंद्र या सूर्य ग्रहण है, इसकी जानकारी आप ज्योतिषी के पास जा कर एक कुंडली विश्लेषण जरूर कराये। अगर आप अपनी कुंडली विश्लेषण करा चुके है , तो ये उपाय आपके लिए काफी लाभ कारी होने वाली है।
उपाय इस प्रकार है : अगर आपके कुंडली में चंद्र या सूर्य ग्रहण है, तो आपको चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण जब भी लगे उसी दिन ये उपाय करना जरुरी है। सबसे पहले एक मिट्टी का कलश लेना है, उसके बाद उस कलश में 250 ग्राम जबधान 250 ग्राम काला तिल 250 ग्राम पिस्ता एक सूखा नारियल लेकर सभी को कलस में दाल कर ग्रहण लगने से पहले घर छत में रख देना है। ध्यान रहे कलश को रखते समय ग्रहण किस दिशा में लग रहा है उसी की और मुँह कलश का होना उचित माना जाता है। ग्रहण ख़तम होने के बाद उसी कलश को ले जाकर बहते पानी में डुबो देना है , डुबोने के बाद पानी में सात बार डुबकी लगा कर एक मुँह हो कर घर वापस आना है। घर आने के बाद माता पिता की पैर छू कर आशीर्वाद लेना है। और छोटे छोटे बच्चो को बाल भोग प्रसाद के रूप में देना है।