CG Fir online:- देश में डिजिटल क्रांति का विस्तार हर क्षेत्र में लाया जा रहा है ताकि लोगों में पारदर्शिता लाया जा सके एवं किसी भी प्रकार की कोई जानकारी या सूचना घर बैठे आसानी से आदान-प्रदान हो सके।
केंद्र सरकार ने सभी सरकारी विभाग को डिजिटलाइजेशन करने के लिए तथा लोगों को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के लिए हर तरह की प्रयास कर रही है ताकि लोग डिजिटल जमाने में आसानी से कोई भी जानकारी घर बैठे हासिल कर सके। CG Fir online
डिजिटल क्रांति छत्तीसगढ़ में
आपको बता दे की केंद्र सरकार की डिजिटल योजना छत्तीसगढ़ में भी लागू है केंद्र सरकार के आदेश अनुसार प्रदेश में भी हर कार्यालय एवं हर क्षेत्र को डिजिटलाइजेशन करने का दौड़ चालू है।
इसी कड़ी में अगर बात करें तो हम छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में भी डिजिटल क्रांति लाई जा रही है जैसे CG Fir online कॉपी या अन्य किसी प्रकार की जानकारी आप डिजिटल माध्यम से घर बैठे देख सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं आज की इस आर्टिकल में की छत्तीसगढ़ में CG Fir online कॉपी ऑनलाइन कैसे देखें इसके लिए आप हमारे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर आसानी से आप घर बैठे ऑनलाइन फिर कॉपी चेक कर सकते हैं। Cg police online fir details.
CG Fir online कापी कैसे देखें?
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में CG Fir online कॉपी देखने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें :–
1. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की CG Fir onlineकॉपी देखने के लिए आप सबसे पहले सीजी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in/ तथा इस लिंक https://search.cgpolice.gov.in/CCTNS_Citizen_Portal/Citizen_Login.jsp के माध्यम से आप रीडायरेक्ट हो सकते हैं।
2. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ऑनलाइन फिर कॉपी देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप डेस्कटॉप पीसी में क्रोम ब्राउजर पर सीजी पुलिस सर्च करना होगा।
3. जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने सीजी पुलिस का आधिकारिक वेबसाइट डैशबोर्ड खोल के सामने आएगा आप उसमें लॉगिन करके छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की CG Fir online कापी देख सकते हैं।
4. जैसी आप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर लोगों होंगे आप अपने राज्य जिला एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन का चयन कर अब जिस पुलिस स्टेशन से इस पुलिस स्टेशन का किस तारीख से किस तारीख तक का फिर किसके नाम से हुआ है पूरी जानकारी आप आसानी से CG Fir online देख सकते हैं। How to check cg Fir copy online.
Cg police विभाग में user id कैसे बनाएं?
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की CG Fir online कॉपी देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एक यूजर आईडी क्रिएट करना होता है इसके बिना आप ऑनलाइन फिर कभी नहीं देख पाएंगे क्योंकि विभाग में पहले यह नियम लागू नहीं किया था अभी वर्तमान में बिना यूजर आईडी के फिर कभी नहीं देख सकते हैं। Online Fir cg police
तो चलिए जानते हैं आज हम किसी की पुलिस विभाग में यूजर आईडी सिटिजन सर्विस के लिए कैसे क्रिएट करें:–
1. सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को आप अपने लैपटॉप फोन डिस्टर्ब या पीसी जहां भी क्रोम ब्राउजर पर सर्च करना है।
2. आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट की होम पेज खोलकर आएगा उसमें से लोगों का ऑप्शन रहता है जहां आप लोगों करके फिर कभी देख सकते हैं आपके पास अगर पहले से ही आईडी पासवर्ड बना हुआ है तो आप इसे लॉगिन करके देख सकते हैं अगर आपके पास आईडी पासवर्ड नहीं है तो आईडी प्रूफ पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।
3. लॉगिन के नीचे ही आपको साइन अप का बटन दिखेगा उसमें आपको क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने सिटिजन रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलकर आएगा।
4. फॉर्म को पूरी तरह पढ़कर भर लेंगे सबसे पहले पर्सनल डिटेल फील करना होता है नाम सरनेम मोबाइल नंबर और कैप्चर कोड डालकर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे जैसे आप जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
5. आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी को इंटर करेंगे और अपना जेंडर सिलेक्ट करेंगे आईडी कार्ड सिलेक्ट करेंगे आईडी कार्ड में आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट पैन कार्ड मतदाता कार्ड राशन कार्ड इनमें से कोई भी एक आईडी कार्ड सिलेक्ट करेंगे और ईद का कार्ड नंबर जैसे आप आधार कार्ड दे रहे थे उसमें आधार कार्ड नंबर डालेंगे।
6. नेशनल डिटेल्स फुल करने के बाद आपको एड्रेस पूछा जाएगा आप अपना एड्रेस को पूरी तरह से भर लेंगे हाउस नंबर स्टेट नंबर कॉलोनी विलेज कंट्री भारत ही रहेगा स्टेट छत्तीसगढ़ जिला जहां से है वह जिला भरेंगे आपका नजदीकी पुलिस स्टेशन कौन सा है वह पुलिस स्टेशन भरेंगे ।
7. एड्रेस फील करने के बाद फिर आपको लॉगिन डिटेल्स में आना है और लॉगिन आईडी क्रिएट करना है और पासवर्ड कंफर्म पासवर्ड क्रिएट करके वेरीफाई ऑप्शन पर जाकर अपना एक क्वेश्चन चूस करके सिक्योरिटी क्वेश्चन का आंसर भी डालना है ऐड करना है ऐड करने के बाद नीचे आपको कैप्चर कोड दिखेगा उसे कैप्चर कोड को खाली बॉक्स में कैप्चर कोड को इंटर करना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे।
8. जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपका आईडी क्रिएट सक्सेसफुल हो जाएगा पर आपको लॉगिन करने के लिए रीडायरेक्ट करेगा आप अपने बनाए गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड को सेव कर सकते हैं या कहीं लिख सकते हैं ताकि आने वाले समय में आपको कोई परेशानी ना हो । CG Fir online
इसे भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में 2019 से पहले खरीदी सभी वाहनों को एचएसआरपी HSRP नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य https://mytechwith.com/hsrp-it-is-mandatory-for-all-vehicles-purchased-before-2019-in-chhattisgarh-to-install-hsrp-number-plate/
अस्वीकरण: MytechWith.Com पर दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से एकत्रित की गई है। हम किसी भी राय या दावे का समर्थन नहीं करते हैं। जानकारी की सटीकता के लिए स्वतंत्र रूप से सत्यापन करें। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले कृपया ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी संबंधित कार्यालय या सम्बंधित ऑफिशल वेबसाइट से भी योजनाओं की जानकारी अवश्य लें।
योजनाओं और JOB ,अप्डेट्स सम्बंधित न्यूज़ जानकारी आगे भी आप लोगों तक पहुंचाते रहेंगे । इसके के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए नीचे दिया गया लिंक को क्लिक करें