cg kisan code: छत्तीसगढ़ किसान भाइयों के लिए समर्थन मूल्य पर धान बेचने तथा ऑनलाइन टोकन काटने के लिए किसान कोड की आवश्यकता होती है। सरकार द्वारा जारी एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत किसान को 12 अंकों का किसान कोड दिया जाता है, इसके माध्यम से किसान भाई अपना ऑनलाइन टोकन काट सकते हैं तथा अपनी धान को समिति या धान उपार्जन केंद्र में अपनी धान को समर्थन मूल्य पर बेच सकते है।
क्या है किसान कोड ?
आपको बता दे छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की धान समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए सरकार द्वारा किसान एकत्रित पंजीयन पोर्टल लागू किया गया है जिससे किसान अपना पंजीयन करा कर अपने धन को सरकार के पास समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पात्र होते हैं इसके तहत पंजीकृत किसानों को सरकार के द्वारा 12 अंकों का किसान पंजीयन क्रमांक दिया जाता है जिससे किसान अपनी किसान कोड को धन बेचते समय तथा अन्य काम में से उपयोग कर सकते हैं।
कैसे मिलेगा किसान कोड ? cg kisan code
छत्तीसगढ़ किसान भाइयों के लिए किसानों को बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आपके पास cg kisan code किसान कोड नहीं है तो आप अपना धान सरकार के पास समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पाएंगे तो आईए जानते हैं कि आप अगर छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान है तो आपको किस कोड कैसे मिलेगा..
cg kisan code कोड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ सरकार की खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से किसान भाई अपना किसान कोड प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए हुए जानकारी को आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर आसानी से किसान भाई आप अपना किसान कोड ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल डेस्कटॉप पीसी या लैपटॉप में से गूगल क्रोम ब्राउजर में सर्च करें छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://khadya.cg.nic इस लिंक से भी आप छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के अधिकारी की वेबसाइट पर डायरेक्ट पहुंच सकते हैं।
जैसे ही वेबसाइट खोलेंगे आप आपके सामने खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का पूरा जानकारी खुलकर सामने आएगा।
1. इसमें से आप जनभागीदारी वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है जन भागीदारी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने जन भागीदारी से संबंधित सारी जानकारियां अधिकारी वेबसाइट पर सो हो जाएगी।
2. इसमें से आप वर्ष 2023 -24 की धान खरीदी की जानकारी वाले क्षेत्र पर जाएंगे ।
3. सामने आपको किसान का विवरण लिखा दिखई देगा उसमें आपको क्लिक करना है ।
4. आपके सामने जिला दिखेगा जिला सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने समिति /उपार्जन केंद्र भुगतान व ऋण वसुली किसानों से संबंधित अन्य सारी जानकारी दिखाई देगा।
5. किसान भाइयों आप जिस समित में आपका गांव या उपार्जन केंद्र से आते हैं आपको इस समिति पर क्लिक करना है जैसे क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस समिति का सारे किसानों का जानकारी खुलकर सामने आएगा तो उसमें से आप अपना नाम पिता का नाम मैच कर अपना किसान कोड cg kisan code ढूंढ कर प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे भी पढ़े :- Inactive Aadhaar DATA NOT RECEIVED महतारी वंदन योजना में बता रहा तो कर लें जरूरी काम तुरंत जमा होगा पैसा http://inactive-aadhaar-data-not-received-kare-ye-kam
किसान कोड क्यों जरूरी है? cg kisan code
जी हां किसान भाइयों आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसानों के धान को सरकार के पास समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए आपके पास एकीकृत पंजीयन पोर्टल द्वारा जारी किसान कोड होना आवश्यक है क्योंकि
1. बिना किसान कोड के आप अपने धान समिति या उपार्जन केंद्र में नहीं बेच सकते।
2. किसान भाईयो अपना ऑनलाइन टोकन जनरेट/ काटने के लिए किसान कोड अनिवार्य है इसके बिना आप ऑनलाइन टोकन नहीं काट सकते है ।
इसे भी पढ़े :- online token : घर बैठे ऑनलाइन टोकन कैसे काटे 2024 -25 ? जानिए पूरी जानकारी विस्तार से… https://mytechwith.com/cg-kisan-online-token-kaise-kate/
अस्वीकरण: MytechWith.Com पर दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से एकत्रित की गई है। हम किसी भी राय या दावे का समर्थन नहीं करते हैं। जानकारी की सटीकता के लिए स्वतंत्र रूप से सत्यापन करें। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले कृपया ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी संबंधित कार्यालय या सम्बंधित ऑफिशल वेबसाइट से भी योजनाओं की जानकारी अवश्य लें।
योजनाओं संबंधित अप्डेट्स व job सम्बंधित न्यूज़ जानकारी आगे भी आप लोगों तक पहुंचाते रहेंगे । इसके के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए नीचे दिया गया लिंक को क्लिक करें