Cg Rasan Card Navnikaran 31 अक्टूबर से पहले कर ले राशन कार्ड नवनीकरण नहीं तो कट जाएंगे आपके राशन कार्ड…
केंद्र सरकार के मनसा अनुरूप देश के सभी राज्यों में वन नेशन वन राशन कार्ड नियम लागू किया गया है इसके तहत प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारी का राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रहा है। इसकी अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2024 है यानी कि दीपावली से पहले राशन कार्ड नवीनीकरण करना अनिवार्य है।
क्या है वन नेशन वन राशन कार्ड?
केंद्र सरकार ने जनता को हित में ध्यान में रखते हुए देश में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया गया है क्योंकि रोजगार सृजन हेतु आम जनता एक राज्य से दूसरे राज्य अपने घर छोड़कर रोजगार के लिए जाते हैं और काफी लंबे समय बाद वापस लौटते हैं तो इस स्थिति में अपने राशन कार्ड में दिए जाने वाली चावल गेहूं अनाज नमक जैसे अन्य सामग्री का लाभ नहीं ले पाते इससे वंचित रह जाते हैं जिसे सरकार ने ध्यान में रखते हुए पलायन मजदूर रोजगार सृजन के लिए गए हुए सभी रोजगार लोगों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
इसे भी पढ़े :- महतारी वंदन योजना में बता रहा Inactive Aadhaar DATA NOT RECEIVED तो कर लें जरूरी पारी जानकारी पढ़ने के लिए लिंक को क्लिक करें https://mytechwith.com/inactive-aadhaar-data-not-received-kare-ye-kam/
वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत आप देश के किसी भी कोने मैं रहकर अपने राशन कार्ड का लाभ ले सकते हैं । इसके लिए आप जिस राज्य या जिस जगह में है वहां के नजदीकी सास के उचित मूल्यांकन दुकान में जाकर सरकार के द्वारा दी जा रही मुक्त राशन का लाभ ले सकते हैं।
ईकेवाईसी कहां करें Cg Rasan Card Navnikaran
वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत आप अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्यांकन दुकान में जाकर आप अपना राशन कार्ड की नवनीकरण Cg Rasan Card Navnikaran अपने सभी सदस्यों के साथ अंगूठा लगाकर ई केवाईसी कर सकते हैं।अगर आपके परिवार का कोई सदस्य बाहर कहीं कमाने के लिए गया है तो वह भी उसी जगह से शासकीय उचित मूल्यांकन दुकान में जाकर अपना राशन कार्ड नवीनीकरण कर सकते हैं ।
प्रदेश में अब तक बच्चे शेष राशन कार्ड धारी को अपना राशन कार्ड का नवीनीकरण Cg Rasan Card Navnikaran 31 अक्टूबर 2024 यानी कि दीपावली से पहले करना अनिवार्य है क्योंकि अगर राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं करेंगे तो आपका राशन कार्ड को निरस्त माना जाएगा ऐसा खबर सामने आ रही है।
तो बता दे की राशन कार्ड केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार के सभी योजनाओं के लिए भी महत्वपूर्ण दस्तावेज है राशन कार्ड का उपयोग आप आवास इलाज छात्रवृत्ति शिक्षा लोन इत्यादि योजना में आप उपयोग कर सकते हैं इसीलिए राशन कार्ड का नवीनीकरण प्रत्येक परिवार के साथ करना अति आवश्यक है।
राशन कार्ड नवीनीकरण Cg Rasan Card Navnikaran के लिए दस्तावेज
राशन कार्ड नवीनीकरण करने के लिए आपको अपना राशन कार्ड और राशन कार्ड में जितने भी परिवार हैं उन सभी सदस्यों के साथ आधार कार्ड साथ मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।इन सभी दस्तावेज को लेकर आप अपना नजदीकी राशन दुकान या सेल्समैन से संपर्क कर कर अपनी केवाईसी कर सकते हैं।
राशन कार्ड से संबंधित या राशन कार्ड के नवीनीकरण Cg Rasan Card Navnikaran से संबंधित आप अपना ग्राम पंचायत /नगर पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, आदि से संपर्क कर सकते हैं।