SBI e- Mudra आवेदन करने के लिए स्टेप By स्टेप flow करें ;
- सबसे पहले अपनी मोबाईल या पीसी पर कोई भी ब्राउज़र खोले सर्च ( search) बार sbi emudra लिखें और सर्च करें या आप सीधे लिंक के माध्यम से भी डारेक्ट sbi बैंक के पेज पर जा सकते है https://emudra.bank.sbi:8044/emudra जाने के बाद आपको ऐसा एक इंटरफ़ेस दिखाई देगा। mudra loan scheme
- proceed for e -mudra पर क्लीक करना है आगे दूसरा पेज ओपन होगा,
- दूसरा पेज खुलने के बाद बैंक में registar मोबाईल नम्बर डालना होगा, मोबाईल नम्बर और कैप्चर कोड डालने के बाद otp भेजा जायेगा बैंक के तरफ से otp दाल कर वेरीफाई (verify ) करना होगा ।
- मोबाईल नम्बर वेरीफाई (verify ) होने के बाद आधार नम्बर वेरीफाई (verify ) करना होगा आधार नम्बर वाले कालम में आधार नम्बर डालेंगे उसके get otp पर क्लिक करेंगे आपके registar mobile number पर uidai के तहत एक otp भेजा जायेगा otp डालेंगे दूसरे कालम में खाता नम्बर (account no ) और लोन राशि भर कर submit करेंगे।
- व्यक्तिगत विवरण (personal details )भरना होगा
- पैन कार्ड (Pan Card )
- शैक्षणिक योग्यता (qualifecation )
- मासिक इनकम (monthly income )
- घर में कितने सदस्य है ( Number of dependent members in the family)
- घर का मालिक (house Wonership)
- समुदाय विवरण (community deatils )
- सामाजिक श्रेणी (social category)
- अल्पशंख्यक समुदाय (minority community )
- व्यापर विवरण (Bussness Details )
- बिजनेस का नाम (bussness Name )
- बिजनेस शुरुआत दिनांक वर्ष (bussness start date )
- बिजनेस का अनुभव (exprence in line of bussness )
- व्यापर का पता (Bussness Address )
- गॉंव।,शहर ,क़स्बा
- ब्लॉक /थाना
- जिला व राज्य
- पिनकोड
- आपके व्यपार के प्रकार ( types of bussness )– service ,trading manifucture ,
- आपके व्यपार के गतिविधि का विवरण ( Details of your activity )
- व्यावसायिक परिसर (bussness of premises /rented /owned
- व्यपार का पंजीयन ( ragistation of bussness govt . gst , ghumsta etc )
- व्यवसाय बिक्री खाता विवरण
- मासिक एवरेज के अनुसार खाता में ब्रिक्री का लें दें एक वर्ष में कितना होता है उसकी जानकरी भरनी है,
सारा फॉर्म भरने के बाद सब्मिट करना आगे दूसरा पेज खुलेगा जिसमे से आपको लोन अप्रूवल सफलता पूर्वक दिखायेगा लोन राशि और पेमेंट भुगतान की अवधि चुना होगा 50000 हजार की लोन राशि में 57 माह में हर माह 1128 रूपये आपके खाते से बैंक द्वारा काट लिया जायेगा , आपको कुल 64296 रुपये 5 वर्ष की अवधि में चुकाना होगा।
इसे भी पढ़े :- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौनसा लिंक है ऐसे पता करें https://mytechwith.com/aadhar-card-me-konsa-mobile-no-link-hai/
अस्वीकरण: MytechWith.Com पर दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से एकत्रित की गई है। हम किसी भी राय या दावे का समर्थन नहीं करते हैं। जानकारी की सटीकता के लिए स्वतंत्र रूप से सत्यापन करें। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले कृपया ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी संबंधित कार्यालय या सम्बंधित ऑफिशल वेबसाइट से भी योजनाओं की जानकारी अवश्य लें।
योजनाओं और JOB ,अप्डेट्स सम्बंधित न्यूज़ जानकारी आगे भी आप लोगों तक पहुंचाते रहेंगे । इसके के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें या हमारे साथ जुड़े रहने के लिए नीचे दिया गया लिंक को क्लिक करें
Wathsapp chennal link https://whatsapp.com/channel/0029VaYpaG5K0IBnGTGIgW0S